सवाल: वो कौन सा शहर है जो मछली के आकार का है?
जवाब: राजस्थान का जालौर शहर मछली के आकार का है.
सवाल: क्या भारत की जलवायु में शराब जरूरी है?
जवाब: नहीं, भारत की जलवायु ऐसी नहीं है कि शराब का सेवन करें. इसलिए हमारे समाज में शराब को बुरा माना जाता है. वहीं, यूरोपीय देशों में शराब अनिवार्य है क्योंकि वहां की जलवायु ऐसी है.
सवाल: कौन सा जी एक हफ्ते तक अपनी सांस रोककर रख सकता है?
जवाब: बिच्छू, वह जीव है जो एक हफ्ते तक अपनी सांस को रोक सकता है.
सवाल: भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है?
जवाब: भारत का पहला रेलवे स्टेशन बोरिबंदर है, जिसे आज छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के नाम से जाना जाता है.
यह भी पढ़ें – क्या है Deepmind? Deepmind क्या करता है? डीप माइंड की शुरुआत कैसे हुई?
सवाल: छिपकली कभी पानी पीते हुए क्यों दिखाई नहीं देती है?
जवाब: छिपकली को उसके भोजन से ही पर्याप्त पानी मिल जाता है उसे अलग से पानी की जरूरत नहीं पड़ती है.
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो बोलने से टूट जाती है?
जवाब: दोस्तों इस सवाल के जवाब में लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन इसका जवाब है खामोशी.
सवाल: शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो बचपन से बूढ़े होने तक कभी नहीं बढ़ता?
जवाब: केवल आंख ही वह अंग है जो कभी नहीं बढ़ती है.
सवाल: ऐसी कौन सी बीमारी है जिससे संक्रमित होना, कुछ लोग वरदान समझते हैं?
जवाब: कैंडिडेट्स ने कहा- चेचक. इसके कुछ लोग (शीतला, बड़ी माता) के नाम से भी पुकारते हैं इससे संक्रमित होना लोग वरदान समझते हैं.