मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की एकशिक्षक ने मानवता की मिसाल पेश की है।जहाँ पर एक सहायक शिक्षक ने अपने रिटायरमेंट के दिन पीएफ में मिलनेवाले पूरी40 लाख रुपए की राशि को गरीब बच्चो को दानकर दी है।
इस महान शिक्षके का नाम विजय कुमार चौरसिया है।यह पन्ना जिले केसंकुल केंद्र रकसेह की प्राथमिक शाला खण्डिया के सहायक शिक्षाल पद पर थे।
इस स्कूल में बीते दिनों ही रिटायरमेंट हॉट ही उन्होंने विधालय के बच्चों को बेजतर शिक्षा और बेहतर सुविधाओ को लिए अपने जीपीएस फंड सेमिलने वाली सारी राशि को दान करने की घोषणा की है।
उन्होनेअपने जींवन काल में कभी भी इस फंड से रूपीए खर्च नही किए। लिहाजा उक्त राशि करीब40लाख हो रही है। जिसकी उन्होंने दान करने को घोषणा की है।
उन्होज पहलीं दूध बेचकर और रिक्शा चलाकर गुजारा चलाया था।
खास बात यह है कि उन्होंने यह फैसला अपने परिवार को सहमति से किया है। इस सम्बंध में उन्होंने अपनी पत्नी औरदोनों बच्चों से सलाह लेकर रिटायरमेंट पर मिलने वाली राशि को दान किया है।