आजमगढ़ के मुबारकपुर कौड़िया गांव में भारत की गंगा-जमुनी तहजीब का नजारा देखने को मिला, जहां गुलाब यादव नाम के शख्स
रमजान के महीने में रोजेदारों को जगाने के लिए घर-घर जाते हैं. गुलाब यादव के परिवार ने ये बीड़ा 46 साल पहले उठाया था,
जिसका पालन आज भी यादव परिवार कर रहा है।
मुस्लिम बाहुल्य इस इलाके में रमजान के महीने में गुलाब यादव सहरी के लिए सभी मुस्लिम परिवारों को घर-घर जाकर जगाते हैं।
सोर्स :- ABP News