आज के दौर में जब लोग अपनो पर भी खुलकर भरोसा नही कर पाते । ऐसे में क्या कोई दुकानदार अनजान ग्राहकों पर भरोसा कर सकता है?
जी हाँ आज हम आपको गुजरात की एक ऐसी दुकान की कहानी सुनाने जा रहे है। जो साल के 12 महीने और दिन के 24 घण्टे खुली रहती है। इस दुकान में दरवाजा भी नही है। दुकान के मालिक हाजिर हो या नही हो ग्राहकों के लिए कभी बंद नही होता है। इतना ही नही दुकान में समान लेने वाले ग्राहक से दुकानदार पैसे नही मांगता। ग्राहक खुद ही अपनी जरूरत का सामान लेकर पैसे रखकर चले जाते है।
गुजरात के एक छोटा उदयपुर जिले के केवड़ी गांव में मौजूद है। पिछले 30 सालों से चली आ रही यह दुकान कभी बंद नही हुई है।
द बेटर इंडिया ने इस दुकान के मालिक सईद भाई से बात की उन्होंने बताया कि जब वह 18 साल के थे तब उन्होंने ईस दुकान को शुरू किया था।
उन्होंने कहा कि शुरू से ही यह दुकान सिर्फ भरोसे की वजह से चल रही है। आगे भी ऐसे ही चलती रहेगी।
सईद भाई कहते है कि किसी भी बिजनेस में सबसे अहम काम होता है भरोसा।
अगर मैंने आज तक कुछ गलत नही किया तो मेरे साथ भी कुछ गलत नही होगा। इसी सोच के साथ मैने इस काम को किया है।
उनके अभी दो बेटे है एक बेटा पायलट है और दूसरा पढाई कर रहा है।