देश मे मुस्लिम छात्र छात्राओं ने कई सेक्टर में अपनी कामयाबी का परचम लहराया है। मुस्लिम लड़के और लड़कियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही है। तमिलनाडु की 18 वर्षीय स्टूडेंट Rifath Shaarook व 24 वर्षीय मुहम्मद काशिफ ने मिलकर दुनिया के सबसे छोटे सैटलाइट तैयार किया, जिसको ‘NASA’ ने लांच किया।
मीज़ाइल मैंन व भूतपूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम साहब को सम्मान देते हुए इस सैटेलाइट का नाम “KalamSAT” रखा गया है। इसका वजन सिर्फ 64 ग्राम है।
एक तरफ अब्दुल वैज्ञानिक बनकर देश का गौरव बढ़ा रहा है, और देश को विज्ञान व टेक्नोलॉजी में अग्रणी कर रहा है l वही दूसरी तरफ बहुसंख्यक समाज व भारत का मिडिया ‘कश्मीर फाइल’ खेलने में व्यस्त होकर नफरत परोस रहा है।
उनकी इस कामयाबी की वजह से हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। यह एक NASA ने लॉन्च भी किया है।