हिजाब विवाद का मामला स्कूल और कॉलेज तक फैल चुका है। कुछ लोग इसके पक्ष में राय दे रहे है तो कुछ लोगो का कहना है कि हिजाब यूनिफॉर्म का हिस्सा नही है। आम जनता से लेकर कई सेलेब्स इसको लेकर राय दे रहे है।
उडप्पी कर्नाटक में कई दिनों बाद बीते दीनी ही स्कूल खुले।गवर्मेंट पीयू कॉलेज फ़ॉर गर्ल्स समेत कई शिक्षण संस्थानों में छात्रों ने वापसी की।
बता दे कि इस बार मुस्लिम छात्राएं अकेले नही थी अनमे कुछ छात्राएं अपने माता और पिता के साथ पहुची तो कुछ लड़कियां अपने हिन्दू दोस्तो का हाथ पकड़कर गई।
इन लोगों की तसवीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। तस्वीरों में हिजाब पहने हुए मुस्लिम छात्राएं का हाथ पकड़े हुए गैर हिजाबी छात्राएं नजर आई।
हिजाब विवाद के बीच ऐसी तस्वीरे दिखाते है कि चाहे जो भी हो, हमसब एक है।