औरंगाबाद की रहने वाली एक हिजबी छात्रा ने सबाहत खान ने ब्रिटेन में शेफील्ड होल्म यूनिवर्सिटी के छत्र संघ का अध्यक्ष चुना गया है। public health course में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही सबाहत खान ने कुल 6,900 मतों से 2,500 से अधिक मतों से जीत को।हासिल किया है।
उन्होंने इसे लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है जो हिज़ाब पहनने को लेकर रोकते है। आज वही हिजाब में रहने वाली लड़की को पद से नवाजा गया है।
सबाहत बे मीडिया से बात करते हुए बताया है कि मैं कौन हूं मैं एक हिजाब पहनने वाली महिलाओं को।सशक्त बनाने के लिए अपने नियंत्रण में स्बे कुछ करूंगी।
सबाहत ने बाबासाहेब अम्बेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी से बीएससी की।पढ़ाई की है और कोविंद 19 के दौरान एक अंतराष्ट्रीय छात्र अधिकरी के रूप में उन्हें कम मेंअंतराष्ट्रीय छात्रों से जुड़ने के लिए मदद की है।