बगीचे में जिस तरह से फूल रंग बिरंगे रहते है ठीक उसी तरह भारत देश मे भी अलग अलग धर्मो के लोग अपनी मान्यताओं का पालन करते हुए एक साथ रहते है।
मुस्लिम समुड़य की कई लड़कियां हिजाब में रहती है। कर्नाटक हिजाब विवाद इस वक्त गरमाया हुआ है। हर कोई मुस्लिम महिलाओं के परमपराओं लिबास पर प्रतकिराया दे रहे है।
सना खान ने ऐक्ट्रेस और शोबिज की दुनिया को अलविदा कहकर आज हिजाब और पर्दे में रहकर जिंदगी गुजार रही है। जब से वह बुर्के में नजर आती है।
सना खान टीवी की दुनिया का जाना माना नाम रह चुकी है। बिग बीस को अलविदा कहने के बाद सना खान की पॉपुलेरिटी काफी ज्यादा आसमान को चुने लगी है।
सना खान अब अल्लाह को राजी करबे के लिए लग चूको है। वह बीते महीनों में अपने शौहर के साथ उमराह करने के लिए भी गई थी।